About
SahdeoG
हमारे ग्रुप के प्रतिष्ठित तकनीकी जानकार पेशेवर लोग, समाज विज्ञानी, दक्ष कारीगर, कुशल राजनीतिज्ञ और सामाजिक कार्यकर्ता सब ने मिलकर सपना देखा है दुनिया को बदल देने का। हमारा विश्वास है-मनुष्य की सामूहिक इच्छा ही सबसे बड़ी ताकत है। यह ताकत ही सब कुछ बदल दे सकती है, इसलिए आपको हम अपने स्वपन में शामिल करना चाहते हैं आइए हम सब मिलकर सब कुछ बदल दे।
SahdeoG कोई दातब्य संस्था नहीं है बस अपना स्वार्थ और किसी से क्या लेना देना हमारा काम नहीं। हमारा लक्ष्य स्वरोजगार योजना के माध्यम से हर एक को आत्मनिर्भर बनाना हर एक को राजनीतिक, आर्थिक, सामाजिक, सांस्कृतिक, स्वास्थ्य एवं आध्यात्मिक सन्दर्भ में जागरूक करना I
हमारा उद्देश्य- अस्थिर ग्रामीण संपदा और उद्योग को एक शक्तिशाली नेटवर्क व्यवस्था में लाकर सुदृढ़ करना और उसके साथ और भी कई अभिनव स्वरोजगार योजनाओं को जोड़कर एक शक्तिशाली विपणन और जुगाड़ व्यवस्था को रूप देना, ग्रामीण उद्यमी को सफल उद्यमी में बदलना, ग्रामीण जनताओं को जिला, राज्य, देश तथा विदेश के विशाल बाजार और उसकी असीम संभावनाओं का दरवाजा खोल देना। स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक एवं सांस्कृतिक कार्यों के विभिन्न पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाना
असीम संभावनायुक्त ये परियोजनाएं चारित्रिक रूप से बहुआयामी है। इनके रूपायन के पीछे विभिन्न स्रोतों का पेशेदार व्यक्ति वर्ग है जो एकल व्यवसायिक लाभ हानि की चिंता करते हुए परियोजनाओं का संचालन करेगा। हमारा विश्वास है हमारे गांव में अनेक उद्यमी प्रतिभाएं छिपी है। हमारा काम है केवल उस प्रतिभा को पूर्ण विकसित कर उसे लाभदायक उद्यमी के रूप में परिवर्तित करना।
हमारी परियोजनाओं को अलग-अलग नजरिए से देखने पर कोई मूल्य शायद ना दिखे पर सबको एक धागे में पिरो कर एक अभिन्न आकार देने पर बेशकीमती हो जाएगी। फलत: दूरगामी एक सुदृढ़ ग्रामीण एवं कौशल को उपयुक्त बाजार और मूल्य प्राप्त होगा
स्वावलंबी होंगे हमारे लोग
आईए अपना भविष्य संवारने के लिए आज ही SahdeoG के सदस्य के रूप में नाम दर्ज हों ।
ईश्वर की प्रतिज्ञा
मेरे मार्ग पर पैर रख कर तो देख,
तेरे सब मार्ग न खोल दूं तो कहना।
मेरे लिए खर्च करके तो देख,
कुबेर के भंडार ना खोल दूं तो कहना।
मेरे लिए कड़वे वचन सुनकर तो देख,
कृपा ना बरसे तो कहना।
मेरी तरफ आकर तो देख,
तेरा ध्यान ना रखूँ तो कहना।
मेरी बातें लोगों से करके तो देख,
तुझे मूल्यवान ना बना दूं तो कहना।
मेरे चरित्रों का मनन करके तो देख,
ज्ञान के मोती न भर दूं तो कहना।
मुझे अपना मददगार बना के तो देख,
सबकी गुलामी से न छुड़ा दूं तो कहना।
मेरे लिए आंसू बहा कर तो देख,
तेरे जीवन में आनंद के सागर न बहा दूं तो कहना।
मेरे लिए कुछ बन के तो देख,
तुझे कीमती न बना दूं तो कहना।
मेरे मार्ग पर निकल कर तो देख,
तुझे शांतिदूत ना बना दूं तो कहना।
मेरा कीर्तन करके तो देख,
जगत का इस जगत का विस्मरण न करा दूं तो कहना।
तू मेरा बन के तो देख,
हर एक को तेरा न बना दूं तो कहना।
हार्दिक कामना
आपके जीवन का प्रत्येक क्षण कृपा से परिपूर्ण रहें।
Sahdeo G
Environment
Environmental Impacts and and Energy Consumption
Education
Educate and Build Awarness in Semi Rural areas to Education
Social Service
Support People Who want to Grow and Want to Achieve their Life Goal
अपने तन, मन और धन के रूपांतरन के लिए
आप हमसे नफरत करें,
जमाने की ये साजिश है।
आप हमसे जुदा हो जाएं,
गैरों की ये कोशिश है।
मिलना है हमें मगर एक दिन,
दिलों की ये आजमाइश है।
कब तक रहेगी धड़कन प्यासी,
होनी एक दिन बारिश है।
सदा रहे इन होठों पर हंसी,
मेरी जिंदगी की ख्वाहिश है।
कभी ना आए आपके चेहरे पर उदासी,प्रभु से यही गुजारिश है।