SahdeoG

BIOGRAPHY

SahdeoG का उद्देश्य- ग्रामीण संपदा और उद्योग को एक शक्तिशाली नेटवर्क व्यवस्था में लाकर सुदृढ़ करना और उसके साथ और भी कई अभिनव स्वरोजगार योजनाओं को जोड़कर एक शक्तिशाली विपणन और जुगाड़ व्यवस्था को स्वरूप देना, ग्रामीण उद्यमी को सफल उद्यमी में बदलना, ग्रामीण जनताओं को जिला, राज्य, देश तथा विदेश के विशाल बाजार और उसकी असीम संभावनाओं का दरवाजा खोल देना। स्वास्थ्य, सामाजिक, आर्थिक, राजनीतिक, सांस्कृतिक एवं आध्यात्मिक  कार्यों के विभिन्न पहलुओं को जन-जन तक पहुंचाना

असीम संभावनायुक्त यह परियोजनाएं चारित्रिक रूप से बहुआयामी है। इनके रूपायन के पीछे विभिन्न स्रोतों का पेशेदार व्यक्ति वर्ग है जो एकल व्यवसायिक लाभ हानि की चिंता करते हुए परियोजनाओं का संचालन करेगा। हमारा विश्वास है हमारे गांव में अनेक उद्यमी प्रतिभाएं छिपी है। हमारा काम है केवल उस प्रतिभा को पूर्ण विकसित कर उसे लाभदायक उद्यमी के रूप में परिवर्तित करना।

Connect